in

Dhani App Download | Dhani App Review

Dhani App Review | Dhani App Loan Apply 2025

dhani app download apk

दोस्तों हम सब जानते हैं कि इंसान की जीवन का प्राथमिक आवश्यकता खाना-पीना, पोशाक और बीमार पड़ने पर उसका दवा करना है लेकिन इन सब को हम तभी पूरा कर सकते हैं जब हमारे पास पैसे हो. तो कुछ ऐसे ही जरूरत को पूरा करने के लिए आप धनी एप से भी लोन ले सकते है | Dhani App Download

 

 

Dhani App Download

तो दोस्तों बने रहिए हमारे साथ क्योंकि आज हम आपको निम्नलिखित जानकारी देने वाले हैं-
1. धनी एप क्या है और कौन-कौन सी सुविधा प्रदान करता है |
2. लोन अप्रूवल के लिए आवश्यक पात्रता एवं दस्तावेज क्या है |

3. लोन के आवेदन के सभी स्टेप्स क्या है |

 

 

4. धनी एप से लोन लेने पर ब्याज की दरें
5. सावधानियां एवं सतर्कता

 

Dhani App Download

#1.धनी एप और इसकी सुविधा-  

धनी एप एक ऐसा एप्लीकेशन है जो भारतीय नागरिक के जीवन में आए दिन की वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया गया है, यह धनी लोन एंड सर्विसेज लिमिटेड कंपनी का एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है, इसका पूर्ण नाम इंडियाबुल्स कंज्यूमर फाइनेंस लिमिटेड कंपनी है |

 

 

धनी एप कई तरह की सुविधा प्रदान करता है जैसे कि नीचे दर्शाया गया है-
. यह आपको रुपए 1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन लेने का अवसर प्रदान करता है
. इस ऐप में मनी रिसीव और सेंड करने के भी सुविधा है | Dhani App Download

 

 

. ऑनलाइन शॉपिंग करने की सुविधा
. किसी भी तरह का बिल भुगतान कर सकते हैं
. यह कैशबैक और पुरस्कार का भी अवसर प्रदान करता है

 

Dhani App Download

#2. धनी एप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता-
  आवश्यक दस्तावेज;
(क) आधार कार्ड
(ख) पैन कार्ड

 

(ग) आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
(घ) बैंक अकाउंट डिटेल
(ड़) पासपोर्ट साइज फोटो
 

(क) नागरिकता भारतीय होनी चाहिए
(ख) उमर 18 से 55 साल की होनी चाहिए
(ग) निश्चित आय का स्रोत होना चाहिए
(घ) आवेदक का सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए

LIVE – ₹13,000 – 4 Type Loan – NO INCOME PROOF – No Cibil Score

LIVE – ₹62,000 – Loan Only Pan Card Apply

  #3.धनी एप से पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है;

इस ऐप के द्वारा लोन लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी होता है-
(क) इस ऐप को डाउनलोड करके अपने आधार कार्ड से जुड़ी हुई मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करें.
(ख) इस ऐप के डैशबोर्ड में जाकर पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें.

 

Dhani App Download

(ग) मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें और सभी कागजात को अपलोड करें
(घ) आधार ओटीपी के द्वारा अपनी केवाईसी प्रक्रिया को पूरी करें
(ड़) इन सभी प्रक्रियाओं के पूरा हो जाने के बाद आपका लोन आवेदन अप्रूव कर दिया जाएगा और लोन की अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी

 

#4. धनी एप से लोन लेने पर ब्याज की दरें;

धनी पर्सनल लोन ब्याज की दर 13.99% से 32% तक प्रतिवर्ष होती है, धनी एप से लोन लेने पर ब्याज की दर आवेदक की सिविल स्कोर पर निर्भर करता है यदि आवेदक का सिविल स्कोर 750 से अधिक है तो धनी एप द्वारा आवेदक को न्यूनतम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाएगा.

 

 

#5. सावधानियां एवं सतर्कता;

धनी एप से ही नहीं बल्कि किसी भी कंपनी से लोन लेने से पहले उसकी ब्याज पॉलिसी के बारे में जरूर पढ़ें. धनी एप में ब्याज का दर 13.99% से शुरू होता है. यहां पर लोन प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 5% तक होता है | Dhani App Download

 

 

अगर आप यहां पर प्री पेमेंट करते हैं तो बकाया लोन राशि का 5% अतिरिक्त देना पड़ेगा. इस लोन पर 18 परसेंट की जीएसटी भी चुकानी पड़ेगी

 

लोन से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप इस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 0124-6555-555 पर संपर्क कर सकते हैं. हम आपसे एक बार और बता दें कि आप इस कंपनी की किसी भी सेवा को चालू करने से पहले इसकी नियम व शर्त को ध्यान पूर्वक पढ़ें.

Written by MEHTAB ALAM

Website content writer

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Personal Loan without Income Proof

Personal Loan without Income Proof – No Cibil Required

aadhar card se loan kaise le

LIVE ₹18,000 – Aadhar Card Se Loan Kaise Le